महोबा में आटा चक्की संचालक को बदमाश ने मारी गोली:नकदी लूटकर फरार, झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर

Jul 21, 2025 - 00:00
 0
महोबा में आटा चक्की संचालक को बदमाश ने मारी गोली:नकदी लूटकर फरार, झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर
महोबा के कबरई थाना क्षेत्र में रविवार देर शाम एक सनसनीखेज घटना सामने आई। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के पास स्थित आटा चक्की पर बाइक सवार बदमाश ने फायरिंग कर दी। इस हमले में चक्की संचालक रामकिशोर साहू घायल हो गए। रामकिशोर साहू रोजाना की तरह अपनी दुकान पर ग्राहकों के लिए आटा पिसाई कर रहे थे। अचानक बाइक सवार बदमाश पहुंचे और फायरिंग कर दी। गोली रामकिशोर की दाईं आंख के पास लगी। बदमाश दुकान में रखी नकदी से भरी गोलक लूटकर फरार हो गए। गोली चलने की आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग जमा हो गए। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घायल व्यापारी को एम्बुलेंस से जिला अस्पताल पहुंचाया। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें झांसी मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। पुलिस ने बदमाश की धरपकड़ के लिए इलाके की सीमाएं सील कर दी हैं। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है। घटना की जांच के लिए अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। पुलिस प्रशासन ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है। इस घटना से क्षेत्र के व्यापारियों और नागरिकों में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0