महोबा में छात्रा ने की आत्महत्या:फूफा के घर में लगाई फांसी, कक्षा 9वीं में पढ़ती थी; पुलिस जांच जारी

Jul 7, 2025 - 21:00
 0
महोबा में छात्रा ने की आत्महत्या:फूफा के घर में लगाई फांसी, कक्षा 9वीं में पढ़ती थी; पुलिस जांच जारी
महोबा जिले के कुलपहाड़ तहसील के सुगिरा गांव में एक 15 वर्षीय छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका की पहचान ज्योति प्रजापति के रूप में हुई है। वह पिपरा माफ की रहने वाली थी। ज्योति अपने फूफा प्रकाश प्रजापति के घर रहकर पढ़ाई कर रही थी। वह कक्षा 9वीं की छात्रा थी। घटना के समय वह घर के कामकाज में लगी थी। इसी दौरान उसने एक कमरे में जाकर फांसी लगा ली। जब तक परिजनों को घटना की जानकारी मिली, काफी देर हो चुकी थी। सूचना मिलते ही कुलपहाड़ कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। छात्रा की आत्महत्या का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है। परिवार ने भी किसी तरह की आशंका नहीं जताई है। पुलिस छात्रा के व्यवहार और मानसिक स्थिति की जांच कर रही है। परिजनों से भी पूछताछ की जा रही है। पुलिस के अनुसार प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का सही कारण पता चल सकेगा। इस घटना से गांव में शोक का माहौल है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0