महोबा में जुए की बाजी पर दो पक्षों में मारपीट:वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस

Nov 26, 2025 - 00:00
 0
महोबा में जुए की बाजी पर दो पक्षों में मारपीट:वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान में जुटी पुलिस
महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के चौसियापुरा मोहल्ले में जुए की बाजी को लेकर दो पक्षों के बीच हुई मारपीट का वीडियो सामने आया है। वीडियो में दोनों पक्ष एक-दूसरे पर लात-घूंसे और पत्थरों से हमला करते साफ दिखाई दे रहे हैं। सरेआम हुई इस घटना से इलाके में दहशत फैल गई। आसपास मौजूद लोग भयभीत होकर मौके से दूर हटते नजर आए। स्थानीय लोगों के अनुसार, चौसियापुरा मोहल्ले में लंबे समय से खुलेआम जुआ खेला जा रहा है, जिसके कारण आए दिन विवाद होते रहते हैं। जुए में रुपए की हार-जीत को लेकर पहले कहासुनी हुई, जो जल्द ही मारपीट में बदल गई। दोनों पक्ष बीच सड़क पर एक-दूसरे पर हमला करने लगे। वीडियो सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आई है। शहर कोतवाली पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और वीडियो के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है। मोहल्ले के लोगों का आरोप है कि स्थानीय पुलिस द्वारा जुआ खेलने वालों पर कार्रवाई न होने के कारण ऐसे विवाद लगातार हो रहे हैं। उनका कहना है कि जुए पर लगाम न लगने से क्षेत्र में तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है। मोहल्लेवासियों ने पुलिस प्रशासन से चौसियापुरा क्षेत्र में चल रहे जुए के अड्डों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। ताकि ऐसे विवादों को रोका जा सके और शांति व्यवस्था बनी रहे।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0