महोबा में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत:बिलबई रेलवे क्रॉसिंग के पास मेमो ट्रेन से गिरा था युवक

Jun 18, 2025 - 21:00
 0
महोबा में ट्रेन से गिरकर युवक की मौत:बिलबई रेलवे क्रॉसिंग के पास मेमो ट्रेन से गिरा था युवक
महोबा में बिलबई रेलवे क्रॉसिंग के पास मेमो ट्रेन से गिरने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक की पहचान कादीपुरा निवासी मनोज चौरसिया (35) के रूप में हुई है। वह किशोरी लाल चौरसिया के पुत्र थे। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, मनोज चलती मेमो ट्रेन से नीचे गिर गए। सिर में गंभीर चोटों के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई। एम्बुलेंस उन्हें जिला अस्पताल ले गई। वहां डॉक्टर यतेंद्र पुरवार ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखा गया है। पोस्टमॉर्टम की प्रक्रिया अगले दिन की जाएगी। मनोज की मौत की खबर सुनकर परिजन अस्पताल पहुंचे। रेलवे और पुलिस प्रशासन को घटना की सूचना दे दी गई है। अधिकारी यह जांच कर रहे हैं कि क्या यह एक हादसा था या कोई अन्य कारण था।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0