महोबा में दो ट्रकों की भिड़ंत, लगी आग:एक चालक की मौत, दमकल कर्मियों आग पर काबू पाया

Sep 25, 2025 - 00:00
 0
महोबा में दो ट्रकों की भिड़ंत, लगी आग:एक चालक की मौत, दमकल कर्मियों आग पर काबू पाया
महोबा के कबरई थाना क्षेत्र में कानपुर-सागर नेशनल हाईवे पर देर रात एक बड़ा हादसा हुआ। तेज रफ्तार से आ रहे दो ट्रक आमने-सामने भिड़ गए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि देखते ही देखते दोनों ट्रकों में आग लग गई। हादसे के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई, और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। कबरई थाना प्रभारी सत्यवेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। साथ ही अग्निशमन विभाग की गाड़ियां भी बुला ली गईं। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया और रेस्क्यू अभियान चलाया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है, हालांकि मृतक की शिनाख्त अभी नहीं हो पाई है। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, एक ट्रक में गिट्टी भरी थी जबकि दूसरा खाली जा रहा था। हाईवे पर तेज रफ्तार और अचानक आमने-सामने टकराने की वजह से यह भीषण दुर्घटना हुई। आग लगने के कारण दोनों ट्रक पूरी तरह से जलकर खाक हो गए। हादसे के बाद सड़क पर यातायात कुछ समय के लिए ठप हो गया, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंचकर क्षति का आंकलन कर रही है और मृतक की पहचान कराने का प्रयास जारी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0