महोबा में शनिवार को स्वास्थ्य विभाग ने पल्स पोलियो अभियान को लेकर जागरूकता रैली निकाली। सदर तहसील से शुरू हुई रैली को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. आसाराम ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली का उद्देश्य 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के लिए लोगों को जागरूक करना था। रैली शहर के प्रमुख मार्गों और चौराहों से होकर गुजरी। इसमें आशा कार्यकर्ताओं के साथ बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी शामिल हुए। बच्चों ने हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर "दो बूंद हर बार, पोलियो पर जीत रहे बरकरार" जैसे नारे लगाए, जिससे आमजन में पोलियो के प्रति जागरूकता बढ़ी। जिले में 550 बूथ पर पोलियो ड्रॉप सीएमओ डॉ. आसाराम ने बताया कि जिले में 14 दिसंबर को पल्स पोलियो अभियान चलाया जाएगा। इस अभियान के तहत 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाई जाएगी। जिले में कुल 550 बूथ बनाए गए हैं, जहां बच्चों को रविवार को दवा दी जाएगी।
घर-घर जाकर बच्चों को पहुंचाई जाएगी दवा डॉ. आसाराम ने बताया कि बूथों पर दवा पिलाने के बाद अगले पांच दिनों तक 350 टीमें घर-घर जाकर उन बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाएंगी, जो किसी कारणवश बूथ पर नहीं पहुंच पाए। इसके बाद भी यदि कोई बच्चा छूटता है, तो अगले सोमवार को पुनः घर-घर जाकर उसे दवा दी जाएगी।
अभिभावकों से विशेष अपील सीएमओ ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को अनिवार्य रूप से पोलियो ड्रॉप पिलवाएं। उन्होंने कहा कि जागरूकता रैली का मुख्य उद्देश्य अधिक से अधिक लोगों तक अभियान की जानकारी पहुंचाना और जनभागीदारी सुनिश्चित करना है, ताकि पोलियो जैसी गंभीर बीमारी को जड़ से समाप्त किया जा सके।