महोबा शहर कोतवाली क्षेत्र के कसौड़ा टोरी मोहल्ले में शराबी दबंगों का आतंक बढ़ता जा रहा है। शनिवार रात एक 16 वर्षीय किशोर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया गया। किशोर ने उन्हें दरवाजे पर झगड़ा करने से मना किया था। कसौड़ा टोरी निवासी राज के अनुसार, उसके छोटे भाई इरफान ने मोहल्ले में रोज शराब पीकर झगड़ा करने वालों को रोकने की कोशिश की थी। पड़ोस में रहने वाले साबिर, शोएब, उबेश और जुनेद अक्सर शराब पीकर गाली-गलौज और मारपीट करते हैं। शनिवार रात जब ये सभी शराब पीकर मोहल्ले में लड़ रहे थे, तब इरफान ने उन्हें मना किया। इससे नाराज होकर सभी दबंग इरफान पर टूट पड़े। हमलावरों ने लोहे की रॉड से इरफान के सिर पर वार किया। इरफान की चीख सुनकर राज और चाचा आबिद उसे बचाने दौड़े। लेकिन तब तक हमलावरों के परिवार और रिश्तेदार भी लाठी-डंडे लेकर आ गए। उन्होंने इरफान समेत सभी पर हमला कर दिया। इस हमले में इरफान का सिर फट गया। घटना के बाद परिवार के लोग इरफान को लेकर शहर कोतवाली पहुंचे। उन्होंने हमलावरों की गुंडई की शिकायत दर्ज कराई। घायल इरफान को इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया। डॉक्टरों ने उसके सिर पर पांच टांके लगाए।
परिवार का आरोप है कि दबंग मोहल्ले में खुलेआम शराब पीते हैं। विरोध करने पर मारपीट करते हैं। इन दबंगों की गुंडई से मोहल्ले के लोग भयभीत हैं। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।