महोबा के चरखारी थाना क्षेत्र के ग्राम सुदामापुरी में सांप के काटने से 28 वर्षीय महिला की मौत हो गई है। यह घटना पूरे गांव में शोक का कारण बन गई है। सोमवती पत्नी बृजेंद्र कुमार अहिरवार अपने घर के कमरे से खाना बनाने के लिए कंडे निकाल रही थीं। इसी दौरान एक काले रंग का जहरीला सांप बाहर निकला और उन्हें डस लिया। परिवार के लोग तुरंत उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, चरखारी ले गए। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उनकी गंभीर हालत देखते हुए जिला चिकित्सालय महोबा रेफर कर दिया। परिजन उन्हें सीधे झांसी मेडिकल कॉलेज ले जा रहे थे। लेकिन रास्ते में ही महिला ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलते ही पुलिस और राजस्व विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए महोबा भेज दिया है। मृतका अपने पीछे चार वर्षीय पुत्री शिवांगी और छह वर्षीय पुत्र शिवांग को छोड़ गई है। मां की मौत के बाद बच्चों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के लोग इस घटना से दुखी हैं और परिवार को सांत्वना दे रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि बरसात के मौसम में सांप-बिच्छुओं के निकलने की घटनाएं बढ़ जाती हैं। ग्रामीणों ने प्रशासन से मांग की है कि ऐसे मामलों में प्राथमिक उपचार की बेहतर सुविधा और एंटी-वेनम दवा गांव-गांव उपलब्ध कराई जाए। इससे समय रहते लोगों की जान बचाई जा सकेगी।