महोबा में सांप के काटने से वेल्डर की मौत:सोते समय काटा, शरीर नीला पड़ा; इलाज के दौरान दम तोड़ा

Sep 6, 2025 - 12:00
 0
महोबा में सांप के काटने से वेल्डर की मौत:सोते समय काटा, शरीर नीला पड़ा; इलाज के दौरान दम तोड़ा
महोबा के बेलाताल कस्बा में सांप के काटने से एक वेल्डर की मौत हो गई। मृतक की पहचान पचारा गांव निवासी धर्मेंद्र विश्वकर्मा के रूप में हुई। वह बेलाताल में रहकर वेल्डिंग का काम करता था। सुबह सोते समय सांप ने धर्मेंद्र को काट लिया। काटने के बाद उसका शरीर नीला पड़ने लगा और हालत बिगड़ गई। परिजन उसे पहले सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जैतपुर ले गए। वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिला अस्पताल से हायर सेंटर भेजा गया। रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की मांग की मृतक के चचेरे भाई अमर सिंह ने बताया कि धर्मेंद्र मेहनती व्यक्ति था। वह परिवार के भरण-पोषण के लिए बेलाताल कस्बे में रहकर काम करता था। धर्मेंद्र के परिवार में पत्नी और तीन बच्चे हैं। दो बेटियां और एक बेटा है। ग्रामीणों का कहना है कि यह पहली बार नहीं है जब सांप के काटने से मौत हुई है। उन्होंने क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की मांग की है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0