मां से बोली थी आशा, मेरा धर्म बदल गया:छह साल पहले लापता होने से पहले हुई थी फ़ोन पर बात, भाई का खुलासा

Jul 21, 2025 - 09:00
 0
मां से बोली थी आशा, मेरा धर्म बदल गया:छह साल पहले लापता होने से पहले हुई थी फ़ोन पर बात, भाई का खुलासा
मेरठ में पिछले 6 साल से लापता चल रही आशा नेगी का धर्म बदल गया था। यह खुलासा खुद आशा के भाई ने किया है। उन्होंने बताया कि फोन पर मां से बात करते हुए आशा ने एक दिन बताया था कि उसका धर्म बदल गया है। बदर सिद्दीकी ने उसे हिंदू से मुस्लमान बना दिया है। भाई ने दोनों की शादी होने की बात से अनभिज्ञता जताई है। हालांकि पूरा घटना क्रम कुछ और ही बयां कर रहा है। सिविल लाइन क्षेत्र की रहने वाली आशा नेगी की मुलाकात लापता होने से लगभग 12 वर्ष पहले बदर अख्तर सिद्दीकी से हुई थी। दोनों की दोस्ती हो गई और फिर मेलजोल बढ़ गया। इसी बीच ब्रेक अप हुआ। आशा की मंगनी हो गई और वह मेरठ ऑफिस से नोएडा चली गई। नोएडा में ही आशा की बदर से दूसरी मुलाकात हुई और दोनों बाद में लिव इन में रहने लगे। इसी दौरान बदर ने आशा का धर्म परिवर्तन करा दिया और वह मुस्लिम बन गई। प्रिया की एंट्री से रिश्ते में आया भूचाल नोएडा में बदर एक तरफ आशा की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहा था तो दूसरी तरफ उसकी नजर मेरठ की ही प्रिया पर थी । निश्चिततौर पर वह दोनों को ही धोखा दे रहा था । तभी आशा को प्रिया के बारे में पता चला तो उसने विरोध कर दिया। इसके बाद आए दिन आशा से मारपीट होने लगी थी। इस बात की जानकारी भी आशा ने अपने छोटे भाई को दी थी। खाड़ी देश में तो नहीं हैं आशा-प्रिया धर्म परिवर्तन के आरोपी छांगुर बाबा की गिरफ्तारी के बाद एटीएस बदर की तलाश भी कर रही है। मेरठ की आशा और प्रिया की गुमशुदगी का खुलासा होने के बाद तलाश और तेज की गई है। यह दोनों बदर के संपर्क में आईं थीं जो बारी बारी लापता हो गईं। इस तरह के संकेत मिले हैं कि बदर के खाड़ी देशों में भी तार जुड़े हैं। ऐसी आशंका है कि कहीं आशा और प्रिया को भी तो खाड़ी देश नहीं भेज दिया गया है। बदर ने तीसरी शादी भी तोड़ दी जानकारी यहां तक मिल रही है कि बदर ने तीन शादियां की थी और तीसरी शादी जो उसने मुस्लिम लड़की से की थी, वह भी उसने तोड़ दी। इससे जुड़े कुछ साक्ष्य सामने आए हैं। कुछ फोटो हैं जिनमे वह दूल्हा बना दिख है। साथ में वह युवती है जिससे तीसरी शादी हुई थी। दोनों के कुछ रिश्तेदार भी हैं, जिनकी मौजूदगी में शादी हुई थी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0