माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने MMMUT में किया कैंपस ड्राइव:300 छात्रों में से 42 का चयन, 6 लाख का पैकेज

Sep 15, 2025 - 12:00
 0
माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने MMMUT में किया कैंपस ड्राइव:300 छात्रों में से 42 का चयन, 6 लाख का पैकेज
गोरखपुर के मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (MMMUT) में मल्टीनेशनल कंपनी माइक्रोन टेक्नोलॉजी ने पुल कैंपस ड्राइव का आयोजन किया। इस भर्ती अभियान में गोरखपुर, प्रयागराज, वाराणसी और लखनऊ के विभिन्न इंजीनियरिंग संस्थानों के करीब 300 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। 42 छात्रों को छह लाख रुपये का शुरुआती पैकेज ड्राइव के दौरान 42 छात्रों का चयन छह लाख रुपये वार्षिक शुरुआती पैकेज पर हुआ। इनमें MMMUT के 25 छात्र शामिल हैं। प्लेसमेंट सेल के चेयरमैन प्रो. वी.के. द्विवेदी ने बताया कि माइक्रोन टेक्नोलॉजी दुनिया की प्रमुख सेमीकंडक्टर निर्माण कंपनियों में गिनी जाती है और युवाओं को करियर का बेहतरीन अवसर प्रदान करती है। दरअसल, उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक स्क्रीनिंग, लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के तीन चरणों के बाद किया गया। सभी स्तरों पर सफल रहे छात्रों को कंपनी की ओर से नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। MMMUT में प्लेसमेंट का नया रिकॉर्ड सत्र 2024-25 में अब तक 1145 छात्र कैंपस प्लेसमेंट पा चुके हैं। कुलपति प्रो. जे.पी. सैनी ने कहा कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय में गुणवत्तापूर्ण तकनीकी शिक्षा और उद्योग से मजबूत जुड़ाव का परिणाम है। उन्होंने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0