माथुर में युवती पर हमले का मामला:मां ने ही बेटी पर किए थे कुल्हाड़ी से बार,पिता ने कराई FIR

May 4, 2025 - 02:00
 0
माथुर में युवती पर हमले का मामला:मां ने ही बेटी पर किए थे कुल्हाड़ी से बार,पिता ने कराई FIR
मथुरा के थाना जैंत क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात घर में घुसकर युवती पर हमला करने के मामले में नया मोड आ गया है। युवती के पिता ने पुलिस से की शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी बेटी पर किसी और ने नहीं बल्कि उसकी पत्नी ने कुल्हाड़ी से हमला किया। जिसकी बजह से वह गंभीर रूप से घायल हो गई। पिता की शिकायत पर पुलिस ने युवती की मां को हिरासत में ले लिया है। यह था मामला शुक्रवार की देर रात पुलिस को सूचना मिली कि थाना जैंत क्षेत्र के धौरेरा गांव में 23 वर्षीय युवती पर किसी ने धारदार हथियार से हमला कर दिया है। मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची जहां बताया गया कि युवती पर किसी अज्ञात युवक द्वारा हमला किया गया है। मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती को अस्पताल में भर्ती कराया और मामले की जांच शुरू कर दी थी। पिता ने बताया मां ने किया हमला हमले में घायल हुई युवती एकता मिश्रा के पिता राजेश मिश्रा कथावाचक हैं वह उत्तराखंड में कथा करने गए हुए थे। शुक्रवार को जब वह वापस लौट रहे थे उसी दौरान उनकी पत्नी नीलम मिश्रा ने फोन कर बताया कि एकता पर किसी ने चाकू से हमला कर दिया है। इसके बाद शनिवार को जब राजेश लौटे और बेटी की हालत देखी तो वह समझ गए कि यह हमला किसी और ने नहीं बल्कि उनकी पत्नी ने किया है। राजेश ने दर्ज कराई एफआईआर बेटी की हालत देखने के बाद राजेश ने पत्नी के खिलाफ थाना जैंत में तहरीर दी। जिस पर पुलिस ने BNS की धारा 109 में मुकद्दमा दर्ज कर किया और युवती की मां को हिरासत में ले लिया। तहरीर में राजेश ने लिखा वह कथा के सिलसिले में बाहर रहते हैं बेटा पुणे में नौकरी करता है। उनकी पत्नी नीलम उनके ,बेटे और बेटी के साथ अक्सर मारपीट करती थी। परिवार के कारण शांत रहे लेकिन अब मामला सहन करने लायक नहीं रहा। सनकी बताई गई राजेश की पत्नी बताया गया राजेश की पत्नी सनकी है और बहुत जल्दी गुस्सा आ जाता है। इसी तरह का स्वभाव राजेश की बेटी का भी होता जा रहा था। दोनों मां बेटी का इलाज भी चल रहा था। बताया जा रहा शुक्रवार शाम को जब एकता ने दवाई खाने की मना किया तो नीलम आपा खो बैठी और उसने बेटी पर घर में रखी कुल्हाड़ी से बार करना शुरू कर दिया। गर्दन और सर पर किए गए हमले की वजह से एकता के गंभीर चोट आई। एकता को फिलहाल हालत गंभीर है और वह वेंटिलेटर पर है। जांच में संदिग्ध लग रहा था पुलिस को मामला पुलिस ने जांच शुरू की तो मामले में कई पेच नजर आए। पुलिस यह नहीं समझ पा रही थी कि जब हमलावर ने युवती पर हमला किया उस समय मां ने विरोध क्यों नहीं किया। मां के अलावा किसी ने भी घर से किसी के निकलने या भागने की बात नहीं बताई। पुलिस को बताया गया कि हमलावर ने कुल्हाड़ी घर से ही ली थी। जबकि पुलिस का मानना था कि अगर किसी को हमला करना है तो वह हथियार साथ लाएगा। यही वह सवाल थे जिसको लेकर पुलिस को भी मां पर शक था लेकिन कोइ कारण न होने की वजह से वह नीलम को गिरफ्तार नहीं कर रही थी। एसपी सिटी अरविंद कुमार ने बताया कि महिला को जब हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने घटना को करना स्वीकार कर लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0