मानक नगर में देशी शराब दुकान में चोरी:पॉश मशीन, नकदी और मोबाइल फोन गायब

Dec 28, 2025 - 01:00
 0
मानक नगर में देशी शराब दुकान में चोरी:पॉश मशीन, नकदी और मोबाइल फोन गायब
लखनऊ के मानक नगर थाना क्षेत्र में एक देसी शराब की दुकान में चोरी की बड़ी वारदात सामने आई है। 24 और 25 दिसंबर की दरमियानी रात अज्ञात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर पॉश मशीन, लगभग 25 हजार रुपए नकद, दो मोबाइल फोन और करीब दस पेटी देसी शराब चुरा ली। यह दुकान रीता मिश्रा के नाम से संचालित है। चोरी की घटना का पता सुबह चला, जब दुकान संचालक और उनके परिवार के सदस्य दुकान पर पहुंचे। घटना देखकर वे हैरान रह गए। पीड़ित मनोज मिश्र ने मानक नगर थाने में तहरीर देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है। तहरीर में बताया गया है कि चोरी की यह घटना संदिग्ध परिस्थितियों में हुई है। चोरों ने दुकान में रखे अन्य सामानों को भी नुकसान पहुंचाया है। पीड़ित ने पुलिस से गहन जांच कर दोषियों की पहचान करने और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की अपील की है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों को जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। इस घटना से क्षेत्र के दुकानदारों में दहशत का माहौल है और स्थानीय सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठ रहे हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0