मानसिक रोगी महिला कुएं में गिरी:ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड ने रस्सी और चारपाई की मदद से बचाया

May 13, 2025 - 20:00
 0
मानसिक रोगी महिला कुएं में गिरी:ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड ने रस्सी और चारपाई की मदद से बचाया
डीह थाना क्षेत्र के पूरे नया पुरवा में एक दुर्घटना में 60 वर्षीय राजपती की जान बाल-बाल बच गई। मानसिक संतुलन ठीक न होने के कारण वह आम के बाग के पास बैठी थी। अचानक वह पास के एक मुड़ुई कुएं में गिर गई। जानवर चरा रहे ग्रामीणों ने महिला को कुएं में गिरते देखा और मदद के लिए आवाज लगाई। आसपास के लोग तुरंत इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने चारपाई और रस्सी का प्रयोग कर बचाव कार्य शुरू किया। फायर ब्रिगेड की टीम ने भी पहुंचकर राजपती को सुरक्षित बाहर निकाला। 108 एंबुलेंस द्वारा राजपती को डीह सीएचसी ले जाया गया। वहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ. सत्यपाल ने प्राथमिक उपचार किया और उनकी स्थिति खतरे से बाहर बताई। अधिक उपचार के लिए उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। राजपती के बड़े बेटे अरविंद कुमार ने ग्रामीणों और फायर ब्रिगेड की टीम का धन्यवाद किया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0