औरैया के दिबियापुर थाना क्षेत्र के गांव दखनाई में एक 35 वर्षीय महिला ने पंखे से फांसी लगाकर जान दे दी। आरती ने बुधवार को यह कदम उठाया। घटना के दो घंटे पहले उसने अपने पति से फोन पर बात की थी। आरती के पति संजीव कुमार दिल्ली में साड़ी फैक्ट्री में मास्टर के रूप में काम करते हैं। दंपती के दो बच्चे हैं, जो घटना के समय स्कूल में थे। आरती के ससुर खेत पर बने मकान में थे और सास डेढ़ महीने पहले छोटे बेटे के साथ अहमदाबाद गई हुई थीं। ग्रामीणों ने बताया कि आरती को करीब 8 साल पहले करंट लगा था। इसके बाद से उनका मानसिक स्वास्थ्य प्रभावित हो गया था। वह ग्वालियर से इलाज करा रही थीं। पिछले 3-4 दिनों से उन्होंने दवा लेना बंद कर दिया था और तनाव में रहती थीं। स्कूल से लौटे बच्चों ने मां को पंखे से लटका देखा। आसपास के लोगों ने उन्हें नीचे उतारा, लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। हरचंदपुर चौकी पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिजनों की शिकायत के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। आरती मूल रूप से इटावा जिले के धमना काझार की रहने वाली थीं। उनकी शादी संजीव कुमार से 16 साल पहले हुई थी।