मारपीट और जान से मारने की धमकी देने वाले गिरफ्तार:सिद्धार्थनगर पुलिस ने तीन आरोपियों को भेजा जेल

May 12, 2025 - 17:00
 0
मारपीट और जान से मारने की धमकी देने वाले गिरफ्तार:सिद्धार्थनगर पुलिस ने तीन आरोपियों को भेजा जेल
सिद्धार्थनगर के डुमरियागंज थाना पुलिस ने मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में तीन वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक डॉ अभिषेक महाजन के निर्देश पर चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई। अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी डुमरियागंज बृजेश कुमार वर्मा के निर्देशन में थाना प्रभारी श्रीप्रकाश यादव की टीम ने यह कार्रवाई की। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में सरफराज फारूकी, साहिल फारूकी और अब्दुल माबूद फारूकी शामिल हैं। तीनों आरोपी बसडिलिया, डुमरियागंज के रहने वाले हैं। मामला थाना डुमरियागंज में दर्ज मुकदमा संख्या 80/2025 से जुड़ा है। आरोपियों पर धारा 115(2), 127(2), 308(5), 351(3), 317(2) बीएनएस के तहत कार्रवाई की गई है। गिरफ्तारी में उप निरीक्षक अजय कुमार तिवारी के साथ कांस्टेबल आदित्य यादव, अमित कुमार यादव और दीपक मौर्य की टीम शामिल रही। सभी आरोपियों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के बाद न्यायालय में पेश किया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0