कानपुर देहात में डीएफसीसी रेल लाइन पर एक दुखद हादसा हुआ। झींझक स्टेशन के पास अप रेल ट्रैक पार करते समय नोनारी गांव का 17 वर्षीय किशोर धर्मवीर मालगाड़ी की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना डेरापुर थाना क्षेत्र के नोनारी गांव के पास हुई। धर्मवीर अपनी बहन साधना के यहां इटावा जाने के लिए निकला था। वह न्यू भाऊपुर से खुर्जा जाने वाली डीएफसीसी रेलवे लाइन पर झींझक स्टेशन के पास ट्रैक पार कर रहा था। इसी दौरान कानपुर से इटावा की ओर जा रही मालगाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। मालगाड़ी के चालक संदीप कुमार और गार्ड विनय कुमार ने खंभा नंबर 551/07 के पास हादसा होने की सूचना डीएफसी के कंचौसी स्टेशन मास्टर सियाराम को दी। सूचना मिलते ही झींझक क़स्बा चौकी प्रभारी अभिनेष कुमार सिंह मौके पर पहुंचे। उन्होंने शव को कब्जे में लेकर छानबीन शुरू की। मृतक के पास मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान हुई। पुलिस ने मोबाइल से उसके परिजनों को सूचना दी। हादसे की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे। बेटे की मौत से उसकी मां राम देवी बदहवास हो गईं। भाई अरुण कुमार, तरुण कुमार, संजू और बहनें उपासना व बबली का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। शिनाख्त के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। झींझक चौकी प्रभारी ने बताया कि रेल पटरी पार करते समय मालगाड़ी की चपेट में आने से हादसा हुआ है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।