मिर्जापुर में कैंसर पीड़ित अधेड़ ने की आत्महत्या:परिवार के दुर्गा पूजा देखने जाने पर लगाई फांसी

Oct 3, 2025 - 15:00
 0
मिर्जापुर में कैंसर पीड़ित अधेड़ ने की आत्महत्या:परिवार के दुर्गा पूजा देखने जाने पर लगाई फांसी
मिर्जापुर के अदलहाट थाना क्षेत्र में एक 54 वर्षीय व्यक्ति ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। हाजीपुर निवासी संतोष श्रीवास्तव ने गुरुवार देर रात अपने घर में यह कदम उठाया। वह मुंह के कैंसर से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था। संतोष श्रीवास्तव अपने परिवार के साथ अंबिकापुर, छत्तीसगढ़ में रहते थे। एक सप्ताह पहले ही वह परिवार सहित हाजीपुर स्थित अपने पैतृक मकान में आए थे। गांव में उनके दो मकान थे, जिनमें से एक किराये पर दिया हुआ था और कुछ कमरे उन्होंने अपने रहने के लिए सुरक्षित रखे थे। घटना के समय उनका परिवार अदलहाट बाजार में दुर्गा पूजा देखने गया था, जिससे संतोष घर में अकेले थे। शाम करीब 7:30 बजे उन्होंने कमरे का दरवाजा अंदर से बंद कर लिया। बताया गया कि उन्होंने एक पहिएदार कूलर पर चढ़कर छत की कुंडी से फंदा लगाया। लगभग 8:00 बजे परिवार के सदस्य वापस लौटे तो उन्होंने दरवाजा अंदर से बंद पाया। दरवाजा खोलने पर संतोष श्रीवास्तव छत से लटके मिले। परिवार के रोने और शोर मचाने पर किरायेदार और आसपास के लोग इकट्ठा हो गए। सूचना मिलने पर पीआरबी पुलिस और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुंची। संतोष श्रीवास्तव को तत्काल जमालपुर के प्राथमिक चिकित्सालय ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने किसी भी पुलिसिया कार्यवाही से इनकार करते हुए लिखित आवेदन दिया, जिसके बाद कोई कार्रवाई नहीं की गई और परिजनों ने उनका दाह संस्कार कर दिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0