मिर्जापुर में गांजे की खुली बिक्री:50 से 200 रुपए की पुड़िया बेचने का आरोप, मुकदमा दर्ज

Apr 29, 2025 - 20:00
 0
मिर्जापुर में गांजे की खुली बिक्री:50 से 200 रुपए की पुड़िया बेचने का आरोप, मुकदमा दर्ज
मिर्जापुर के अदलहाट जमालपुर थाना क्षेत्र में गांजे की खुली बिक्री का मामला सामने आया है। स्थानीय दुकानों से 50, 100 और 200 रुपए की पुड़िया बेची जा रही हैं। टेडुआ बाबा मंदिर के सामने गंगा नहर रोड पर स्थित एक गुमटी से गांजा बेचने का वीडियो सामने आया है। रानीबाग जमालपुर रोड पर एक चिकन शॉप के पास यात्री प्रतीक्षालय में सेल्समैन शेखर भांग की दुकान की आड़ में गांजे की सप्लाई कर रहा है। नशे के कारोबारी अब गांव की गलियों में घूम-घूमकर युवाओं को नशे की ओर धकेल रहे हैं। विरोध करने वालों के साथ वे मारपीट भी करते हैं। क्षेत्र में गांजा सप्लाई करने वाले के खिलाफ अदलहाट थाने में एनडीपीएस के तहत मुकदमा दर्ज है। वीडियो सामने आने के बाद उच्चाधिकारियों को ट्विटर और शिकायती पत्र के माध्यम से सूचना दी गई है। कार्रवाई न होने से ग्रामीणों में कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा हो रही है। स्थानीय लोगों का कहना है कि युवा पीढ़ी नशे की गिरफ्त में आ रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0