मिर्जापुर में गैस चूल्हे से लगी आग:5 बाइक जलकर हुई राख, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू

May 19, 2025 - 18:00
 0
मिर्जापुर में गैस चूल्हे से लगी आग:5 बाइक जलकर हुई राख, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
मिर्जापुर के हलिया थाना क्षेत्र स्थित गड़बड़ा धाम में आज एक बड़ी घटना सामने आई। शीतला मंदिर मार्ग पर स्थित एक झोपड़ी में गैस चूल्हे से आग लग गई। मंदिर से लगभग 200 मीटर दूर स्थित इस झोपड़ी में भक्तगण भोजन बना रहे थे। गैस चूल्हे से अचानक भड़की आग ने झोपड़ी की छप्पर को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि वहां खड़ी 5 मोटरसाइकिलें भी जलकर राख हो गईं। आग और धुएं के गुबार को देखकर धाम क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत आग बुझाने का प्रयास किया। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया। लोगों की सतर्कता से आग पास की दुकानों तक नहीं पहुंच पाई और कोई जनहानि नहीं हुई। सर्किल ऑफिसर अशोक कुमार ने बताया कि पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम ने स्थिति को नियंत्रित कर लिया है। साथ ही क्षेत्र में अन्य स्थानों पर भी फायर सेफ्टी की चेकिंग की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0