आगरा में मिस टीन यूनिवर्स टीन की फाइनलिस्ट ने ताजमहल का दीदार किया। 24 देशों की फाइनलिस्ट ताजमहल की सुंदरता में खो गई। ताजमहल में ढेर सारी फोटो खिंचवाई, सेल्फी ली। ताजमहल के बारे में जानकारी भी ली।
मिस टीन यूनिवर्स की फाइनलिस्ट ने भारत यात्रा के दौरान ताजमहल का दीदार किया। उन्होंने इस ऐतिहासिक स्मारक की सुंदरता की सराहना की और तस्वीरें ली। भारत,मेक्सिको,अमेरिका,स्पेन,फिलीपींस,कनाडा, कोलंबिया, फ्रांस,जर्मनी,अमेरिका,स्पेन, नीदरलैण्ड, मैक्सिको, भारत,कंबोडिया, फिलीपींस सहित 24 देशों से आई सुंदरियां ताज की खूबसूरती में खो गईं। इस दौरान उनकी सुरक्षा का पूरा ध्यान रखा गया। उन्होंने ताजमहल के इतिहास को तो जाना ही, साथ ही वास्तुकला की भी जानकारी ली। (खबर अपडेट की जाएगी)