मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा लखनऊ से गिरफ्तार:गाजीपुर पुलिस ने विधायक निवास से उठाकर ले गई

Aug 4, 2025 - 00:00
 0
मुख्तार अंसारी का छोटा बेटा लखनऊ से गिरफ्तार:गाजीपुर पुलिस ने विधायक निवास से उठाकर ले गई
माफिया मुख्तार अंसारी के छोटे बेटे उमर अंसारी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गाजीपुर पुलिस रविवार देर रात दारुलशफा स्थित विधायक निवास पहुंची। जहां से उमर अंसारी को अपनी कस्टडी में लिया और पुलिस गाजीपुर रवाना हो गई। उमर अंसारी पर गाजीपुर में आर्थिक अनियमितता और धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज है। इस कार्रवाई के बाद उमर अंसारी के परिवार और समर्थकों में हलचल तेज हो गई है। हालांकि पुलिस अधिकारियों ने इस संबंध में अभी कोई औपचारिक बयान नहीं दिया है। माना जा रहा है कि सोमवार को पुलिस प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उमर की गिरफ्तारी और केस से जुड़ी अहम जानकारियां सार्वजनिक करेगी। मुख्तार अंसारी के बड़े बेटे अब्बास अंसारी जमानत पर जेल से बाहर हैं। अब छोटे बेटे उमर की गिरफ्तारी के बाद अंसारी परिवार एक बार फिर कानूनी शिकंजे में आ गया है। खबर अपडेट हो रही है।...

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0