मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान:अम्बेडकरनगर में 2200 युवाओं को ऋण का लक्ष्य, 109 को मिला लाभ

May 9, 2025 - 08:00
 0
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान:अम्बेडकरनगर में 2200 युवाओं को ऋण का लक्ष्य, 109 को मिला लाभ
अम्बेडकरनगर में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान के अंतर्गत वर्ष 2025-26 में 2200 युवाओं को रोजगार के लिए ऋण देने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। अब तक 1071 युवाओं ने इस योजना के लिए आवेदन किया है। उपायुक्त उद्योग के अनुसार, प्राप्त आवेदनों में से 1063 को स्वीकृत कर बैंकों को भेजा गया है। बैंकों ने 261 आवेदनों को मंजूरी दी है और 109 लाभार्थियों को ऋण का वितरण कर दिया गया है। यह योजना प्रदेश सरकार द्वारा सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए शुरू की गई है। योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को 5 लाख रुपये तक की परियोजनाओं के लिए 4 वर्ष तक बिना ब्याज के ऋण दिया जाता है। साथ ही परियोजना लागत का 10 प्रतिशत अनुदान भी प्रदान किया जाता है। बैंकों को निर्देश दिया गया है कि वे प्राप्त आवेदनों की स्वीकृति और ऋण वितरण की प्रक्रिया में तेजी लाएं। इससे अधिक से अधिक आवेदकों को योजना का लाभ मिल सकेगा।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0