मुजफ्फरनगर में कार-बाइक की टक्कर:दंपती समेत तीन की मौत, चार घायल; कार पेड़ से टकराई

May 16, 2025 - 21:00
 0
मुजफ्फरनगर में कार-बाइक की टक्कर:दंपती समेत तीन की मौत, चार घायल; कार पेड़ से टकराई
मुजफ्फरनगर-बुढ़ाना मार्ग पर किनौनी गेट के पास कार और बाइक की टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बाइक सवार दंपती और कार सवार एक महिला शामिल हैं। हादसे में चार अन्य लोग घायल हुए हैं। बुढ़ाना के खानपुर गांव के मजदूर कपिल कश्यप (34) अपनी पत्नी ममतेश (32) को बाइक पर दवा दिलाने मुजफ्फरनगर ले जा रहे थे। शाहपुर थाना क्षेत्र में किनौनी गेट के पास विपरीत दिशा से आ रही कार से उनकी बाइक टकरा गई। टक्कर के बाद कार बेकाबू होकर कई पलटे खाते हुए पेड़ से जा टकराई। कपिल की मौके पर ही मौत हो गई। उनकी पत्नी ममतेश और कार सवार नया गांव मंधेड़ा की रहने वाली रमेशो देवी ने भी दम तोड़ दिया। हादसे में घायल हुए सुरेंद्र सिंह, शुभम, दीपक और रितिक की हालत गंभीर है। खेतों में काम कर रहे किसानों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस ने मौके का मुआयना किया और मृतकों के परिजनों को सूचना दी। तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि तहरीर मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0