मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत:डंपर में घुसी अर्टिगा कार, 10 नेपाली नागरिक घायल

Nov 6, 2025 - 12:00
 0
मुजफ्फरनगर में भीषण सड़क हादसा, एक की मौत:डंपर में घुसी अर्टिगा कार, 10 नेपाली नागरिक घायल
मुजफ्फरनगर के फुगाना थाना क्षेत्र में गुरुवार तड़के एक भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई। इस दुर्घटना में महिलाओं और बच्चों सहित 10 नेपाली नागरिक गंभीर रूप से घायल हुए हैं। यह हादसा फुगाना थाने के ठीक सामने हुआ, जब एक तेज रफ्तार अर्टिगा कार एक डंपर में जा घुसी। हादसा सुबह करीब 5:30 बजे हुआ। अर्टिगा कार मेरठ से करनाल की ओर जा रही थी। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, ड्राइवर को झपकी आने से वाहन बेकाबू हो गया। कार ने सड़क पर धीमी गति से चल रहे एक डंपर को पीछे से टक्कर मार दी, जिससे अर्टिगा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही फुगाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय लोगों की सहायता से घायलों को क्षतिग्रस्त कार से बाहर निकाला गया। सभी घायलों को तुरंत बुढ़ाना सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) ले जाया गया, जहां से उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। हादसे में मृतक की पहचान गोपाल पुत्र रामलाल के रूप में हुई है। घायलों में पुष्पा, विजय चंदना, अनमोल, नेत्रा, संतराम, परवीन, प्रवेश और दो अज्ञात व्यक्ति शामिल हैं। बताया जा रहा है कि ये सभी नेपाल के डांग क्षेत्र के निवासी हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। घटना की विस्तृत जांच शुरू कर दी गई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0