मुजफ्फरनगर में मैरिज हॉल के गेट पर लगी आग:शादी समारोह में आतिशबाजी से हादसा, लोगों ने पाया काबू

Nov 29, 2025 - 00:00
 0
मुजफ्फरनगर में मैरिज हॉल के गेट पर लगी आग:शादी समारोह में आतिशबाजी से हादसा, लोगों ने पाया काबू
मुजफ्फरनगर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित घास मंडी के आफताब मैरिज हॉल में देर शाम एक शादी समारोह के दौरान आतिशबाजी की गई। तेज आतिशबाजी के कारण मैरिज हॉल के मुख्य स्वागत गेट पर अचानक आग लग गई, जिससे वहां अफरा-तफरी मच गई। हालांकि, मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत आग पर काबू पा लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। इसी बीच, मैरिज हॉल के बाहर सड़क पर शादी में आए कुछ युवक स्कॉर्पियो गाड़ी में स्टंट करते हुए भी दिखाई दिए। वे गाड़ी की खिड़कियों से बाहर निकलकर बैठे थे। स्थानीय लोगों ने इस घटना का वीडियो बना लिया, जिसमें स्कॉर्पियो का नंबर साफ दिख रहा है। घटना के बाद मैरिज हॉल में आग बुझाने के पर्याप्त साधनों की कमी पर सवाल उठ रहे हैं। अक्सर देखा जाता है कि भीड़भाड़ वाले इलाकों में बने ऐसे बैंक्विट हॉल में अग्निशमन सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं होते। स्थानीय लोगों का कहना है कि मुजफ्फरनगर फायर विभाग को ऐसे बैंक्विट हॉल का समय-समय पर निरीक्षण करना चाहिए, ताकि आग जैसी आपात स्थितियों से निपटने के लिए पर्याप्त उपकरण और व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा सकें। आरोप है कि अग्निशमन विभाग अक्सर केवल खानापूर्ति करता है और बड़े हादसों के बाद ही प्रशासन की नींद खुलती है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0