मुबारकपुर में साइकिल सवार की मौत:अमेठी में नमाज के लिए जा रहे बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी

Jun 26, 2025 - 18:00
 0
मुबारकपुर में साइकिल सवार की मौत:अमेठी में नमाज के लिए जा रहे बुजुर्ग को अज्ञात वाहन ने टक्कर मारी
रायबरेली मार्ग पर मुबारकपुर गांव के पास बृहस्पतिवार की सुबह एक दुर्घटना में साइकिल सवार की मौत हो गई। मृतक की पहचान मुबारकपुर गांव के मोहम्मद मुस्तकीम (60) के रूप में हुई है। मोहम्मद मुस्तकीम सुबह के समय साइकिल से मस्जिद में नमाज पढ़ने जा रहे थे। गांव के निकट एक अज्ञात वाहन ने उनकी साइकिल को टक्कर मार दी। हादसे में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों ने घायल मुस्तकीम को तुरंत ट्रामा सेंटर जगदीशपुर पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने इलाज के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। जगदीशपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थाना प्रभारी धीरेन्द्र यादव के अनुसार, परिजनों की तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0