मुरादाबाद में 3.46 करोड़ की ठगी:फर्जी दस्तावेजों से कंपनी बनाकर 200 ट्रकों का सौदा;5 के खिलाफ FIR

May 2, 2025 - 08:00
 0
मुरादाबाद में 3.46 करोड़ की ठगी:फर्जी दस्तावेजों से कंपनी बनाकर 200 ट्रकों का सौदा;5 के खिलाफ FIR
मुरादाबाद में दिल्ली के एक ट्रांसपोर्टर विनय कुमार पांडे के साथ तीन करोड़ 46 लाख रुपये की ठगी हुई है। आरोपियों ने फर्जी दस्तावेजों के जरिए ट्रांसपोर्टर कंपनी बनाकर इस वारदात को अंजाम दिया। विनय कुमार पांडे की नोएडा में एक ट्रांसपोर्ट कंपनी है, और वह एक्सपोर्ट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष भी हैं। उनकी कंपनी देश की नामचीन कंपनियों को ट्रांसपोर्ट की सुविधा देती है। पुलिस को दी गई तहरीर में बताया गया कि, विनय कुमार पांडे की मुलाकात उत्तराखंड के रुद्रपुर के इंद्र कॉलोनी निवासी शब्बू खान और मैनाठेर के बरैठा निवासी मोहम्मद सुहेल से हुई थी। दोनों ने ट्रांसपोर्टर को बताया कि अगवानपुर में उनकी टेस्टी नं. 1 नाम से कंपनी है, जिसका माल देश के कई राज्यों में सप्लाई किया जाता है। शब्बू खान और मोहम्मद सुहैल ने ट्रांसपोर्टर को बताया कि उन्हें माल सप्लाई के लिए प्रति दिन 10 ट्रक चाहिए। उन्होंने एमएम ट्रांसपोर्टर के माध्यम से गाड़ियां बुक करने की बात कही। 10 नवंबर 2024 से 28 जनवरी 25 तक आरोपियों ने 200 ट्रक अलग-अलग राज्यों में भेज दिए और उनका भुगतान खुद अपने खाते में करते रहे, लेकिन ट्रांसपोर्टर को भुगतान नहीं किया। जब ट्रांसपोर्टर ने पैसा मांगा, तो आरोपियों ने अपने खाते से 25 लाख रुपये ट्रांसफर कर दिए, लेकिन कंपनी के खाते से पैसे नहीं भेजे। इस पर ट्रांसपोर्टर को शक हो गया और उन्होंने अगवानपुर पहुंचकर कंपनी और ट्रांसपोर्ट के बारे में जानकारी की। पता चला कि न ही कंपनी और न ही ट्रांसपोर्ट पंजीकृत है। आरोपियों में शब्बू खान - उत्तराखंड के रुद्रपुर के इंद्र कॉलोनी निवासी, मोहम्मद सुहेल - मैनाठेर के बरैठा निवासी, मोहम्मद यूनुस - अगवानपुर निवासी, मो. शाहवान - पाकबड़ा के आजाद नगर डींगरपुर रोड निवासी के अलावा शुएब - मैनाठेर के बरैठा निवासी शामिल हैं। आरोप है कि, इन सभी ने मिलकर ट्रांसपोर्टर के साथ फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर ठगी की वादतात को अंजाम दिया। एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि पांच लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। केस की विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उसी आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने में जुटी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0