मुरादाबाद में गंगा उत्सव 2025 आयोजित:रामगंगा तट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और आरती का आयोजन

Nov 5, 2025 - 00:00
 0
मुरादाबाद में गंगा उत्सव 2025 आयोजित:रामगंगा तट पर सांस्कृतिक कार्यक्रम और आरती का आयोजन
मुरादाबाद में मंगलवार को रामगंगा नदी के किनारे गंगा उत्सव 2025 का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम परिवर्तन “दी चेंज” संस्था द्वारा जिला गंगा समिति के सौजन्य से और नमामि गंगे परियोजना की जिला परियोजना अधिकारी पूजा सिन्हा के सहयोग से हुआ। आयोजन स्थल सीएल गुप्ता आई इंस्टिट्यूट के निकट था। कार्यक्रम की शुरुआत चित्रगुप्त इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई गंगा थीम पर आधारित रंगोली से हुई। इसके बाद बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं। इस अवसर पर "गंगा आरती" के साथ "गंगा संकल्प" भी लिया गया। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की महानगर संयोजिका अल्पना रितेश गुप्ता कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं। विशिष्ट अतिथियों में डीएफओ अविनाश पांडेय, रेंजर गिरीश चंद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ समाजसेवी सरदार गुरविंदर सिंह और अनामिका त्रिपाठी शामिल थे। इस अवसर पर रामगंगा स्वच्छता अभियान में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले स्वयंसेवकों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। परिवर्तन संस्था के अध्यक्ष कपिल कुमार सहित सभी पदाधिकारी और स्वयंसेवक कार्यक्रम में उपस्थित रहे। गंगा तट पर आयोजित आरती के दौरान उपस्थित लोगों ने मां गंगा की स्वच्छता और संरक्षण का संकल्प लिया।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0