अयोध्या नगर कोतवाली क्षेत्र में मूर्तिकार के पंडाल से नकदी से भरा बैग चोरी करने के मामले में पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपियों के पास से चोरी की गई रकम 24,000 बरामद की गई है। गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों का मेडिकल परीक्षण कराकर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। देवकाली तिराहे के पास पंडाल में मूर्ति निर्माण का कार्य कर रहे कोलकाता के मूर्तिकार उत्तम पाल ने नगर कोतवाली में शिकायत दर्ज कराई थी कि 12 अक्टूबर की रात उनके पंडाल में रखे एक बॉक्स को तोड़कर उसमें रखा नकदी से भरा बैग किसी ने चुरा लिया। शिकायत मिलते ही पुलिस हरकत में आई और मामले की जांच शुरू की। नगर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक अश्वनी पाण्डेय के अनुसार, जांच के दौरान पुलिस को कुछ संदिग्धों पर शक हुआ। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों को हिरासत में लिया। गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान छोटू उर्फ प्रदीप यादव, अखिलेश यादव, निवासी, नील गोदाम, देवकाली और मंगल उर्फ राजमणि गुप्ता, निवासी महरई, थाना तारुन क्षेत्र के रूप में हुई। पूछताछ के दौरान तीनों आरोपियों ने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की। पुलिस ने इनके कब्जे से 24,000 हजार की नकदी बरामद की है, जो चोरी किए गए बैग से प्राप्त हुई है । गिरफ्तारी के बाद तीनों आरोपियों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका मेडिकल परीक्षण कराया गया। इसके बाद विधिक कार्यवाही पूरी करते हुए पुलिस ने तीनों को संबंधित धाराओं में चालान कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया।