मेंहदावल में जुए में खपाए नकली नोट:500 और 100 रुपए के नोटों से धोखाधड़ी, आरोपी फरार

Nov 6, 2025 - 09:00
 0
मेंहदावल में जुए में खपाए नकली नोट:500 और 100 रुपए के नोटों से धोखाधड़ी, आरोपी फरार
मेंहदावल कस्बे में दीपावली के अवसर पर जुए में नकली नोट खपाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक युवक ने जुए में 500 और 100 रुपये के जाली नोटों का इस्तेमाल किया, जिससे जुआ जीतने वाले लोग अब परेशान हैं। जानकारी के अनुसार, दीपावली की रात कस्बे के एक स्थान पर जुआ खेला गया। जुए में हारने वाले युवक ने कथित तौर पर नकली नोटों का भुगतान किया। जब जुआ जीतने वाले इन नोटों को बाजार में खर्च करने पहुंचे, तो उन्हें पता चला कि ये सभी नोट जाली हैं। नकली नोट मिलने के बाद जुआ जीतने वाले लोग आरोपी युवक के घर पहुंचे और हंगामा किया। हालांकि, लोगों के बीच-बचाव के बाद मामला शांत हुआ। इस दौरान, आरोपी युवक कथित तौर पर घर से फरार हो गया और उसकी तलाश जारी है। कस्बे में चर्चा है कि आरोपी युवक ये नकली नोट किसी दूसरे राज्य से लेकर आया था। इन नोटों पर 'भारतीय रिजर्व बैंक' भी लिखा हुआ है। यह भी बताया जा रहा है कि एक पान की दुकान पर भी 100 रुपये का एक नकली नोट पहुंचा है। हालांकि, इनकी आधिकारिक पुष्टि पुलिस ने नहीं किया है। मेंहदावल के प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस को इस प्रकार के किसी प्रकरण की कोई जानकारी नहीं मिली है और न ही अभी तक किसी ने कोई शिकायत दर्ज कराई है। उन्होंने कहा कि यदि ऐसा कोई मामला सामने आता है, तो पुलिस अपने स्तर पर इसकी जांच करेगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0