मेजा के गोसौरा कलां गांव में सोते समय सांप के काटने से एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने इलाज के लिए कई जगह भटकते रहे, लेकिन महिला को बचाया नहीं जा सका। जानकारी के अनुसार, विनोद कुमार आदिवासी की 38 वर्षीय पत्नी अनीता को चारपाई पर सोते समय सांप ने कई बार डस लिया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने सांप को पकड़कर एक डिब्बे में बंद कर लिया। परिजनों ने अनीता को इलाज के लिए विभिन्न स्थानों पर ले गए, जिसमें झाड़-फूंक और पारंपरिक उपचार भी शामिल था। दवाएं भी दी गईं, लेकिन उनकी तबीयत में कोई सुधार नहीं हुआ। हालत बिगड़ने पर अनीता को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) रामनगर ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बावजूद, परिजन अनीता के जीवित होने की उम्मीद में उन्हें मिर्जापुर और भदोही ले गए और वहां भी झाड़-फूंक व इलाज कराने का प्रयास करते रहे। देर शाम परिजन घर लौट आए। अनीता अपने पीछे एक बेटा और तीन बेटियां छोड़ गई हैं। दिवंगत का अंतिम संस्कार छतवा गंगाघाट पर किया गया।