मेरठ के 30 परीक्षा केंद्रों पर रविवार को TGT परीक्षा आयोजित की जाएगी। परीक्षा में करीब 28 हजार परीक्षार्थी शामिल होंगे, इनमें 95 प्रतिशत से अधिक महिला अभ्यर्थी हैं। नकल रोकने और यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने कड़े इंतजाम किए हैं। इसी क्रम में पुलिस लाइन में परीक्षा के नोडल अधिकारी एवं एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्र ने पुलिस कर्मियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए थे दो पालियों में होगी परीक्षा
एसपी यातायात राघवेंद्र मिश्र ने बताया कि परीक्षा दो पालियों में आयोजित होगी। पहली पाली में सुबह 9 बजे से 11 बजे तक गृह विज्ञान का प्रश्नपत्र होगा, जबकि दूसरी पाली में दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक वाणिज्य विषय की परीक्षा कराई जाएगी। महिला परीक्षार्थियों की संख्या अधिक होने के चलते सभी परीक्षा केंद्रों पर महिला पुलिसकर्मियों की संख्या बढ़ाई गई है। किसी भी अभ्यर्थी को मोबाइल फोन, स्मार्ट वॉच, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस, बेल्ट, घड़ी और चश्मा परीक्षा केंद्र के भीतर ले जाने की अनुमति नहीं होगी। केंद्रों में प्रवेश से पहले सभी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली जाएगी। 20 चेकिंग टीमें रोकेगी नकल
परीक्षा के दौरान शहरभर में सीओ और थाना प्रभारी लगातार गश्त करते रहेंगे। अनुचित साधनों का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। नकल माफियाओं की धरपकड़ के लिए 20 से अधिक विशेष टीमें शहर में सक्रिय रहेंगी। परीक्षा केंद्रों पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाएगी। इसके अलावा खुफिया विभाग को भी अलर्ट पर रखा गया है ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को समय रहते रोका जा सके। पुलिस प्रशासन ने परीक्षार्थियों से समय से परीक्षा केंद्र पहुंचने और नियमों का पालन करने की अपील की है।