मेरठ के ट्रांसपोर्ट नगर में युवक की मौत:नाले में गिरने से हुई घटना, शव पोस्टमार्टम को भेजा

Dec 9, 2025 - 22:00
 0
मेरठ के ट्रांसपोर्ट नगर में युवक की मौत:नाले में गिरने से हुई घटना, शव पोस्टमार्टम को भेजा
मेरठ के टीपी नगर थाना क्षेत्र स्थित ट्रांसपोर्ट नगर में मंगलवार को एक युवक की नाले में गिरकर मौत हो गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास के लोगों की मदद से युवक की पहचान की। मृतक की पहचान शोभापुर निवासी 33 वर्षीय सुनील पुत्र राजकुमार उर्फ पोपील के रूप में हुई, जो कई वर्षों से ट्रांसपोर्ट नगर में सीमेंट की गाड़ी उतारने का काम करता था। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि सुनील शराब का आदी था। उसके घर में कोई अन्य सदस्य नहीं था, उसकी एक बहन है जिसकी शादी हो चुकी है। पुलिस ने मृतक की बहन संजू पत्नी सुखपाल, निवासी नौरंगाबाद को सुनील की मौत की सूचना दी। सूचना मिलने के बाद मृतक की बहन मौके पर पहुंची। इसके उपरांत, पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। टीपी नगर इंस्पेक्टर अरुण मिश्र ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। उन्होंने यह भी कहा कि आसपास के लोगों के अनुसार, मृतक शराब का आदी था और नाले में गिरने से उसकी मौत हुई है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0