मेरठ के परीक्षितगढ़ में खोजा गया गुलदार:दिनभर घूमती रही वनविभाग की टीम, चला सर्च ऑपरेशन

Jun 3, 2025 - 03:00
 0
मेरठ के परीक्षितगढ़ में खोजा गया गुलदार:दिनभर घूमती रही वनविभाग की टीम, चला सर्च ऑपरेशन
मेरठ के परीक्षितगढ़ थाना क्षेत्र में सोमवार को दिनभर वन विभाग की टीमों ने सर्च ऑपरेशन चलाया। वनविभाग की टीम क्षेत्र में गुलदार को तलाशती रही। लेकिन वो रात तक भी कहीं नजर नहीं आया। बता दें कि रविवार को यहां ईख के खेत में एक गुलदार देखा गया था। जिसने किसान पर झपट्‌टा मारकर उसे घायल कर दिया था। किसान पर किया था हमला परिक्षितगढ के गांव सौंदत में किसान मतलूब पुत्र इसरार उम्र 55 वर्ष अपने ईख के खेत में बाइक से पानी देखने गया था। तभी अचानक गुलदार ने उस पर झपट्टा मारकर गंभीर रूप से घायल दिया। किसान साहस करते हुए बैटरी जलाकर उजाला कर दिया तभी गुलदार वहां से भाग गया था। दिल्ली किया गया रेफर किसी तरह मतलूब अपनी जान बचाकर घर पहुंचा। उसने पूरी बात गांव में बताई। इसके बाद घायल किसान को घरवाले मेडिकल अस्पताल में जांच के लिए लेकर गए थे। जहां डॉक्टरों ने घायल किसान मतलूब की हालत गंभीर बताते हुए उसे इलाज के लिए दिल्ली रेफर कर दिया। अब दिल्ली में मतलूब का इलाज चल रहा ह। मौके पर वनविभाग के रेंज अफसर विनोद कुमार सांगवान भी मौके पर पहुंचे। लगातार क्षेत्र में टीमें गुलदार की तलाश कर रही हैं। किसानों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0