मेरठ नगर निगम ने जारी किए इमरजेंसी नंबर:तनावपूर्ण माहौल में निगम के कंट्रोल रूम पर करें संपर्क

May 8, 2025 - 02:00
 0
मेरठ नगर निगम ने जारी किए इमरजेंसी नंबर:तनावपूर्ण माहौल में निगम के कंट्रोल रूम पर करें संपर्क
देश में मॉकड्रिल और ब्लैकआउट के अभ्यासों के बीच मेरठ नगर निगम ने भी अलर्ट जारी कर दिया है। नगर निगम की ओर से कंट्रोल रूम और हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। आमजन किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर इन नंबरों पर संपर्क करके सूचना दे सकते हैं। नगर आयुक्त की ओर से हवाई हमले के दृष्टिगत जन समान्य को नगर निगम, मेरठ द्वारा उपलब्ध करायी जा रही आवश्यक सेवाओं से सम्बन्धित किसी भी प्रकार की बाधा किसी क्षेत्र में आती हैं तो कोई भी नागरिक इसके लिए नगर निगम, के कट्रोल रूम के दूरभाष नम्बर 18001803090, 18001805090,1533, व वाट्स एप मोबाईल नम्बर -8395881001 व मोबाईल नम्बर 8395881826 पर अवगत करा सकते हैं। ताकि किसी भी आपात स्थिति में नगर निगम, से सम्बन्धित सफाई, पानी आदि की सेवाएं यदि कही बाधित होती हैं तो उन्हें त्वरित कार्यवाही करके चालू करायी जा सके। इस सम्बन्ध में नगर आयुक्त महोदय, द्वारा समस्त विभागाध्यक्ष को पत्र जारी करके भी निर्देशित किया गया है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0