मेरठ पुलिस की 25हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़:7 से अधिक थानों में दर्ज हैं मुकदमे

Jun 16, 2025 - 09:00
 0
मेरठ पुलिस की 25हजार के इनामी बदमाश से मुठभेड़:7 से अधिक थानों में दर्ज हैं मुकदमे
मेरठ सिविल लाइन थाना पुलिस और स्वाट टीम की रविवार रात बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पुलिस टीम रात को चैकिंग अभियान चला रही थी। तभी यादगारपुर चैकपोस्ट पर एक बिना नंबर की बाइक आती दिखी। बाइक चालक पुलिस को संदिग्ध नजर आया। जब उसे चैकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया तो वो रुका नहीं और तेजी से बाइक लेकर जाने लगा। नाले के पास जाकर फिसली बाइक यादगारपुर से कुछ दूरी पर नाले के किनारे फिसलकर गिर पड़ा। पीछे पुलिस को देखकर बाइक सवार डर गया उसने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की तरफ से की गई जवाबी फायर में गोली बाइक सवार के पैर में लग गई। पुलिस ने उसे इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पूछताछ में पता चला कि बाइक सवार आशीष पुत्र कमलवीर है। जो लालपुर थाना खरखौदा मेरठ का रहने वाला है। इस पर तमाम मुकदमे दर्ज हैं। जो लंबे समय से पुलिस का वांछित अपराधी है। इसकी पुलिस तलाश कर रही थी। 25हजार का इनामी बदमाश है। बदमाश के पास तमंचा, खोखा, जिंदा कारतूस और बिना नंबर की स्पलैंडर बाइक मिली है। बहसूमा, खरखौदा, लोहियानगर, सिविल लाइन, भावनपुर तमाम थानों में मुकदमे दर्ज हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0