मेरठ में 3 मंजिला मकान में लगी आग:बच्ची सहित 5 लोग झुलसे, 1 की हालत गंभीर

Nov 28, 2025 - 18:00
 0
मेरठ में 3 मंजिला मकान में लगी आग:बच्ची सहित 5 लोग झुलसे, 1 की हालत गंभीर
मेरठ के लोहियानगर थाना क्षेत्र की आशियाना कॉलोनी में शुक्रवार दोपहर एक तीन मंजिला मकान में भीषण आग लग गई। इस घटना में एक बच्ची सहित परिवार के पांच सदस्य झुलस गए। स्थानीय लोगों ने सभी घायलों को सीढ़ी की मदद से बाहर निकाला और एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक व्यक्ति की हालत गंभीर बताई जा रही है। यह घटना नूर मोहम्मद के मकान में हुई, जो अपने परिवार के साथ आशियाना कॉलोनी में रहते हैं। उनके दो बेटे, नूर आलम और तैयब, भी अपने परिवारों के साथ इसी तीन मंजिला मकान में रहते हैं। मकान के भूतल पर पावरलूम मशीनें लगी हुई थीं, जबकि ऊपरी मंजिलें आवासीय उपयोग में थीं। शुक्रवार दोपहर करीब 2:30 बजे, जब परिवार के सभी पुरुष जुमे की नमाज के लिए मस्जिद गए हुए थे, तब भूतल पर लगी पावरलूम मशीन में अचानक शॉर्ट सर्किट हो गया। कुछ ही मिनटों में आग तेजी से फैल गई और पूरे घर को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगने से ऊपरी मंजिलों पर मौजूद महिलाएं और एक बच्ची फंस गईं। आग की सूचना मिलते ही आसपास के लोग तुरंत मौके पर पहुंचे। उन्होंने सीढ़ी लगाकर काफी मशक्कत के बाद नूर मोहम्मद की पत्नी रुखसाना, तैयब, नूर आलम, उनकी पत्नी मुस्कान और उनकी 4 वर्षीय बेटी आरिबा को सुरक्षित बाहर निकाला। तब तक सभी मामूली रूप से झुलस चुके थे। पड़ोसियों ने तत्काल फायर ब्रिगेड को सूचना दी, जिसके लगभग 20 मिनट बाद दो दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं और आग पर काबू पाया। इस हादसे में मकान और मशीनरी मिलाकर लगभग 15 लाख रुपये से अधिक के नुकसान का अनुमान है। फायर ब्रिगेड विभाग ने आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0