मेरठ में 5 गांजा तस्कर अरेस्ट:61 लाख का गांजा पकड़ा, खीरे और लोकियों की बोरियों में रखकर ले जाते थे

May 26, 2025 - 09:00
 0
मेरठ में 5 गांजा तस्कर अरेस्ट:61 लाख का गांजा पकड़ा, खीरे और लोकियों की बोरियों में रखकर ले जाते थे
मेरठ में एंटी नॉरकोटिक्स टास्कफोर्स ने टीपीनगर पुलिस के साथ मिलकर 5 गांजा तस्करों को अरेस्ट किया है। इनके पास से लगभग 61 लाख रुपए कीमत का लगभग 122 किलो गांजा बरामद किया है। ये तस्कर गांजे को उड़ीसा से मंगाकर वेस्ट यूपी और एनसीआर में सप्लाई करते थे। पुलिस ने तस्करों से पिकअप, बाइक और दो मोबाइल बरामद किए हैं। सब्जी भरी पिकअप में मिला गांजा रविवार को पुलिस और एंटी नॉरकोटिक्स टास्क फोर्स ने टीपीनगर पुलिस के साथ वेदव्यासपुरी पुलिस चौकी के पास सब्जी भरी एक पिकअप को चैकिंग के लिए पकड़ा। जब उस पिकअप की तलाशी ली तो सामने आया कि लौकी और खीरे की सब्जियों के बोरियों के अंदर गांजा मिला। पूछताछ में पता चला कि ये लोग गांजा दिल्ली ले जा रहे थे। पुलिस ने पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। शामली, मुजफ्फरनगर के रहने वाले आरोपी पुलिस ने मौके से पांच लोगों को अरेस्ट किया है। इसमें अनुज कुमार निवासी आदमपुर शाहपुर मुजफ्फरनगर, रचित कुमार निवासी रामजी नगर बस्ती कैहरई ताजगंज कमिश्नरेट आगरा, जोनी कुमार निवासी जलालपुर आदर्श मंडी शामली, जतिन कुमार निवासी पेलखा गढ़ी पुख्ता शामली, अनिकेत निवासी गढ़ी सखावतपुर बुढाना मुजफ्फरनगर को पिकअप और बाइक के साथ पकड़ा है। पूछताछ में आरोपियों ने ये बताया पकड़े गए आरोपी अनुज ने बताया वो पहले शाहपुर मुजफ्फरनगर और जानसठ मुजफ्फरनगर से दो बार गांजे की अवैध तस्करी में जेल जा चुका है। जेल से छूटने के बाद फिर गांजे की तस्करी में लग गया। उसने बताया कि यह गांजा उड़ीसा से मंगवाकर अपने साथियों के साथ मिलकर शामली, मुजफ्फरनगर, मेरठ सहित एनसीआर में सप्लाई किया जाता है। चालक जोनी कुमार भी गिरोह में शामिल है। वह पिकअप में सप्लाई लेकर जाता है। प्रत्येक गांजे की सप्लाई के लिए वह पैसे तय करता है। रविवार को चालीस हजार रुपये में सौदा तय किया गया। रचित कुमार के बारे में पूछा तो बताया यह भी उसके साथ रहकर अवैध गांजे की खरीद-फरोख्त में शामिल रहता है। अन्य साथी जतिन और अनिकेत के संबंध में बताया कि ये दोनों भी गांजा लदवाने और उतरवाने के साथ ही बेचने के काम में भी में साथ रहते हैं। प्रत्येक गांजे की सप्लाई के मुनाफे में इनको भी बीस-बीस हजार रुपये दिए जाते हैं। इनके कब्जे से गांजा बरामद किया गया है। पुलिस से बचने के लिए वह सब्जियों और फलों की बोरियों और पेटियों में गांजा रखकर ले जाते थे। रविवार को दिल्ली गांजा सप्लाई करने के लिए ले जाया जा रहा था। टीम ने एक सूचना पर यह कार्रवाई की। ऊपर सब्जियां, नीचे गांजा ले जाते थे सप्लायर एएसपी ब्रह्मपुरी अंतरिक्ष जैन ने बताया कि वेदव्यासपुरी चौकी पर टीपीनगर पुलिस और एएनटीएफ की टीम चेकिंग कर रही थी। तभी सब्जियों को लादकर ले जा रही पिकअप दिखी, उसे रोका गया। चैकिंग में उसमें सब्जियों की बोरी के नीचे गांजा मिला। ये लोग इसी तरह सब्जियों के नीचे गांजा छिपाकर सप्लाई करते थे। इस काम में और कौन शामिल है। गिरोह के कितने सदस्य और हैं, कहां कहां सप्लाई करते थे इसकी भी जांच की जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0