मेरठ में 7 दिन से लापता लाइब्रेरियन का शव मिला:नाले से बरामद, परिजनों ने माना हादसा

Sep 14, 2025 - 09:00
 0
मेरठ में 7 दिन से लापता लाइब्रेरियन का शव मिला:नाले से बरामद, परिजनों ने माना हादसा
मेरठ के मेडिकल थाना क्षेत्र के कालियागढ़ी निवासी लोकेश पाल (50) का शव गंगानगर थाना क्षेत्र में बीएनजी स्कूल के पास नाले से मिला। लोकेश गढ़मुक्तेश्वर स्थित चौधरी महेंद्र सिंह डिग्री कॉलेज में लाइब्रेरियन थे। लोकेश 7 सितंबर को शाम 4 बजे घर से निकले थे। वह वापस नहीं लौटे तो परिवार ने मेडिकल थाना में गुमशुदगी दर्ज कराई थी। शुक्रवार को पुलिस को नाले में शव मिलने की सूचना मिली। परिजनों ने जेब से मिले एटीएम कार्ड से शव की पहचान की। पिता बोले हादसे में गई बेटे की जान मृतक के पिता संतराम ने बताया कि लोकेश शराब पीने के आदी थे। उन्हें कभी-कभी दौरे भी पड़ते थे। परिजनों ने किसी पर हत्या का शक नहीं जताया और इसे हादसा माना है। पुलिस ने जांच की शुरू पुलिस जांच कर रही है कि लोकेश गंगानगर क्षेत्र में कैसे पहुंचे और नाले में कैसे गिरे। पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया। लोकेश की मौत के बाद इलाके में शोक वही लोकेश की मौत के बाद उसके परिवार सहित पूरे क्षेत्र में अशोक की लहर दौड़ गई है वहीं परिवार के सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है। मृतक लोकेश के दो बेटे अक्षय कुमार और मयंक उर्फ साहिल हैं।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0