मेरठ में अवैध तमंचे के साथ वीडियो वायरल:बाइक पर युवक ने दिखाया हथियार, पुलिस ने शुरू की तलाश

Aug 24, 2025 - 12:00
 0
मेरठ में अवैध तमंचे के साथ वीडियो वायरल:बाइक पर युवक ने दिखाया हथियार, पुलिस ने शुरू की तलाश
मेरठ के किठौर थाना क्षेत्र में एक युवक का अवैध तमंचे के साथ वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो गोविंदपुर गांव का है। इसमें सनी अधाना नाम का युवक बाइक चलाते समय तमंचा दिखा रहा है। पुलिस के मुताबिक, आरोपी सनी अधाना संदीप का बेटा है। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी ने कहा कि वीडियो का संज्ञान ले लिया गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी की पहचान कर ली गई है। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। थाना प्रभारी ने स्पष्ट किया कि इस तरह की अराजकता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी। क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0