मेरठ के लोहियानगर क्षेत्र में शुक्रवार को मोहल्ले की किराना दुकानदार महिला पर दो युवकों ने हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले दुकान में तोड़फोड़ की और फिर महिला को लाठी-डंडों से पीट दिया। न्यू इस्लामनगर निवासी अमीर फातिमा अपने घर से ही किराना की दुकान चलाती हैं। शुक्रवार को मोहल्ले के मेहरबान और कमालू उनकी दुकान पर सामान लेने पहुंचे। दोनों ने उधार सामान मांगा, लेकिन फातिमा ने साफ इनकार कर दिया। महिला पर हमला और दुकान में तोड़फोड़ की
उधार न मिलने पर दोनों ने फातिमा से गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर युवकों ने महिला को दुकान से बाहर घसीटा और लाठी-डंडों से पीटना शुरू कर दिया। इस दौरान उन्होंने दुकान में भी तोड़फोड़ की। मौके से फरार हुए आरोपी
फातिमा की चीख-पुकार सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे। भीड़ जुटते ही आरोपी भाग निकले। घायल महिला अस्पताल में भर्ती
घायल फातिमा ने घटना की जानकारी फतेह उल्लापुर चौकी पुलिस को दी। पुलिस ने उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया। इंस्पेक्टर ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर मेहरबान और कमालू के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। दोनों की तलाश की जा रही है।