मेरठ के सरधना थाना क्षेत्र के नवाबगढ़ी गांव में एक किशोर की हत्या की गई है। रिहान पुत्र इमरान पिछले तीन महीने से लापता था। घरवाले पिछले तीन महीने से किशोर की तलाश में लगे थे, लेकिन उसे खोज नहीं पाए। आज उसकी लाश मिली है। सूचना पर पहुंची थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं पुलिस ने एक पड़ोसी को हिरासत में लिया जा रहा है। आरोप है कि पड़ोसी ने ही रिहान की हत्या की है। पुलिस उसे सरधना थाने में लेकर गई है जहां उससे पूछताछ हो रही है। बताया जा रहा है कि इमरान के मकान से एक मकान छोड़कर जो मकान है उसी मकान मे ंरहने वाले पड़ोसी ने हत्या की है। सीओ सरधना संजय जायसवाल ने बताया कि किशोर की लाश मिली है, बाकी पूछताछ कर मामले की जांच की जा रही है। खबर को अपडेट किया जा रहा है...