मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में मुरलीपुर-जगेठी मार्ग पर शनिवार देर रात एक घटना में बड़ा हादसा टल गया। गन्ने से भरा एक ओवरलोड ट्रक सड़क किनारे खड़ी कार पर पलट गया। कार में सवार चारों लोग समय रहते बाहर निकलने में सफल रहे, जिससे उनकी जान बच गई। इस घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और ट्रक पर लदा गन्ना सड़क पर बिखर गया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मुरलीपुर-जगेठी मार्ग पर गन्ना ले जा रहा एक ओवरलोड ट्रक गुजर रहा था। संतुलन बिगड़ने के कारण ट्रक सड़क किनारे खड़ी कार की ओर झुक गया और उस पर पलट गया। ट्रक का भारी-भरकम गन्ना कार के ऊपर आ गिरा। कार में बैठे चार लोग, जिनकी पहचान प्रॉपर्टी डीलर के रूप में हुई है, खतरे को भांपते हुए तुरंत कार से बाहर निकल गए। घटना के बाद आसपास के लोग मौके पर जमा हो गए। उन्होंने बताया कि यदि कार सवारों को निकलने में कुछ सेकंड की भी देरी होती, तो गंभीर परिणाम हो सकते थे। ट्रक से गिरे गन्नों के नीचे दबकर कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। यह कार परतापुर क्षेत्र निवासी सौरभ की बताई जा रही है। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित किया। सड़क पर गन्ने बिखरने के कारण कुछ देर के लिए यातायात बाधित रहा, जिसे बाद में पुलिस और स्थानीय लोगों की सहायता से बहाल किया गया। पुलिस ने ट्रक चालक से पूछताछ शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच में ओवरलोडिंग को इस घटना का मुख्य कारण माना जा रहा है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से ओवरलोड वाहनों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उनका कहना है कि इस मार्ग पर अक्सर ओवरलोड ट्रक चलते हैं, जिससे भविष्य में बड़े हादसे होने की आशंका बनी रहती है। इस घटना में चार लोगों की जान बच गई।