मेरठ में गिरी यूनिफार्म बनाने की फैक्ट्री:दोमंजिला इमारत में देर रात अचानक हादसा, चौकीदार घायल

Jun 30, 2025 - 06:00
 0
मेरठ में गिरी यूनिफार्म बनाने की फैक्ट्री:दोमंजिला इमारत में देर रात अचानक हादसा, चौकीदार घायल
मेरठ के शास्त्रीनगर इलाके के सेक्टर 9 में देर रात स्कूल यूनिफार्म बनाने की एक फैक्ट्री अचानक गिर पड़ी। फैक्ट्री की डबल स्टोरी इमारत में अचानक हादसा हुआ। हादसे के कारण आसपास के इलाके में हड़कंप मच गया। वहीं जिस वक्त हादसा हुआ उस समय केवल चौकीदार ही इमारत में था। इसलिए चौकीदार जाहिद घायल हुआ। अन्य कोई जनहानि होने से बच गई। देर रात ही आसपड़ोस के लोग और पुलिस मौके पर पहुंची। छत पर सो रहा था चौकीदार सेक्टर 9 में मोहित जैन की स्कूल यूनिफार्म बनाने की फैक्ट्री है। हादसा लगभग 1 बजे के आसपास होना बताया जा रहा है। अचानक फैक्ट्री की इमारत गिर पड़ी। बताया जा रहा है फैक्ट्री जिस बिल्डिंग में चल रही थी ये 25 साल पुरानी इमारत थी। जर्जर और पुरानी इमारत होने के कारण ही अचानक इमारत गिरी है। जिस वक्त इमारत गिरी उस समय फैक्ट्री की छत पर केवल चौकीदार जाहिद सो रहा था। इसलिए वो घायल हुआ है। अन्य कोई हताहत नहीं हुआ। सूचना पर मौके पर रात में ही सीओ सिविल लाइन अभिषेक तिवारी और सीओ कैंट संतोष कुमार सहित नौचंदी थाना पुलिस पहुंची। साथ ही आसपास के लोग भी पहुंचे। टीमों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया मलबे में कोई दबा हो। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं निकला। कितने का नुकसान हुआ, इसका आंकलन अभी किया जाएगा। मालिक मोहित जैन को भी फोन पर हादसे की जानकारी दी गई। चौकीदार अस्पताल में भर्ती कराया मकान के गिरने से आसपास के लोगों में अफरातफरी मच गई। लोगों ने मलवे में दबे जाहिद को निकाल कर पास के मधु अस्पताल में भर्ती कराया। दमकल की टीम भी आ गई। नगर निगम की टीम ने भी पहुंचकर जांच की। एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह ने बताया कि हादसे में ज्यादा क्षति नहीं हुई है। पड़ोसी का मकान भी क्षतिग्रस्त मोहित जैन का दो मंजिला मकान बरसात के चलते धराशायी होने से आसपास के मकानों को भी नुकसान पहुंचा है। शादाब के मकान की दीवार भी क्षतिग्रस्त हो गई। गिरे मकान का मलबा उसके मकान तक पहुंचा है। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग दहशत में आ गए। वो घरों से भाग कर बाहर निकल आए। 25 साल पुराना पक्का मकान था सूचना पर मालिक मोहित जैन भी मौके पर पहुंचे। पुलिस ने जब इमारत के संबंध में पूछताछ की तो बताया इमारत काफी पुरानी थी। दीवारों से लेकर छत तक पूरा मकान पक्का बना हुआ था। हालांकि लोगों का कहना है कि बरसात के कारण मकान एक साइड में झुक गया था, मगर मकान मालिक ने इस ओर ध्यान नहीं दिया। यदि दिन में हादसा होता तो बड़ा नुकसान होता।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0