मेरठ में ट्रक ने हाथरस के दो युवकों को कुचला:पानीपत से दिवाली मनाने लौट रहे थे, मौके पर ही मौत

Oct 20, 2025 - 09:00
 0
मेरठ में ट्रक ने हाथरस के दो युवकों को कुचला:पानीपत से दिवाली मनाने लौट रहे थे, मौके पर ही मौत
मेरठ के पास एक सड़क हादसे में दो युवकों की मौत हो गई। ये युवक पानीपत (हरियाणा) से काम खत्म कर दिवाली मनाने अपने गांव सादाबाद के जटोई लौट रहे थे। हादसा तड़के करीब 3:30 बजे हुआ, जब एक अज्ञात वाहन ने उन्हें रौंद दिया। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे की सूचना सादाबाद क्षेत्र के गांव जटोई पहुंचते ही पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई। दोनों युवकों के घरों में मातम पसर गया और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव में हर आंख नम है और पीड़ित परिवारों को ढांढस बंधाने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी है। बताया जा रहा है कि मृतक युवक अपने-अपने परिवार के इकलौते कमाने वाले थे। वे मेहनत-मजदूरी कर परिवार का पालन-पोषण कर रहे थे। दिवाली पर घर लौटते समय यह हादसा हुआ। गांव के बुजुर्गों और स्थानीय लोगों, जिनमें चंद्रवीर सिंह, ईशान चौधरी, जगवेंद्र चौधरी, सुआ पहलवान, बहादुर सिंह और गिरेन्द्र चौधरी शामिल हैं, ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को आर्थिक सहायता देने और आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। मामले को लेकर सीओ सादाबाद अमित पाठक ने बताया सादाबाद के जटोई गांव के दो युवकों की सड़क दुघर्टना में मौत हुई है हम लगातार मेरठ पुलिस और प्रशासन के संपर्क में हैं युवकों के शव का पीएम कराया जा रहा है वाहन को पकड़ लिया गया है आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कि जा रही है मुआवजे से जो भी संबंधित विधिक प्रक्रिया प्रचलन में है वो की जाएगी

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0