मेरठ में 21 मई को आए तूफान ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया। इस प्राकृतिक आपदा में चार लोगों की मौत हो गई। आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष अंकुश चौधरी ने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को ज्ञापन सौंपा। तूफान से किठौर, शाहजहांपुर, फलावदा और जानी क्षेत्र में आम और लीची के बागों को व्यापक नुकसान पहुंचा है। कई फलदार पेड़ जड़ से उखड़ गए। खेतों में खड़ी फसलें भी बर्बाद हो गईं। तूफान में जान गंवाने वालों में रुहासा गांव के अमित चौधरी शामिल हैं। वे अपने 9 वर्षीय बेटे विहान के साथ बाइक से लौट रहे थे। ग्राम बड़कली के पास पीपल का पेड़ गिरने से उनकी मौत हो गई। चमन कॉलोनी, लिसाड़ी गेट निवासी डॉ. सुबहान सैफी (25) देहरादून से मेरठ लौट रहे थे। मोदीपुरम रुड़की रोड पर उनकी कार पर यूनीपोल गिरने से मौत हो गई। जाकिर कॉलोनी के मूर्तिकार नासिर (32) की लिसाड़ी गेट में स्कूटी पर पोल गिरने से मौत हुई। बिहार के मजदूर मंसूर की मोदीपुरम फ्लाईओवर के पास कजरिया शोरूम की दीवार गिरने से जान चली गई।