मेरठ में दिवाली की खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़:हंस चौराहे पर लगा जाम, कई लोग देर से घर पहुंचे

Oct 19, 2025 - 18:00
 0
मेरठ में दिवाली की खरीदारी के लिए बाजारों में भीड़:हंस चौराहे पर लगा जाम, कई लोग देर से घर पहुंचे
मेरठ में रविवार को सूरजकुंड पार्क स्थित हंस चौराहे पर घंटों तक भारी जाम लगा रहा। वाहनों की कतार गढ़रोड और सूरजकुंड बाजार तक पहुंच गई, जिससे यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई। सदर बाजार, देहली गेट, वैली बाजार, कागजी बाजार और सर्राफा बाजार में भी भीड़ के कारण जाम की स्थिति बनी रही। इस जाम में ई-रिक्शा, कारें और दोपहिया वाहन फंसे रहे, जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। स्थानीय लोगों के अनुसार, हंस चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल न होना और सड़क किनारे अवैध पार्किंग जाम का मुख्य कारण रही। धनतेरस और दीपावली की खरीदारी के लिए बाजारों में बढ़ी भीड़ ने स्थिति को और गंभीर बना दिया। सूरजकुंड, गढ़रोड और दिल्ली रोड की ओर से आने वाले वाहनों का दबाव अत्यधिक था। जाम में फंसे कई लोग अपने निर्धारित कार्यक्रमों और कामों में देर से पहुंचे। कुछ वाहन चालकों ने वैकल्पिक रास्तों का सहारा लिया, लेकिन वहां भी यातायात धीमी गति से चलता रहा। लोगों ने प्रशासन से हंस चौराहे पर ट्रैफिक सिग्नल लगाने और अवैध पार्किंग पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि दीपावली के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जा रहा है। आने वाले दिनों में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए विशेष योजना बनाई जा रही है।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0