मेरठ में नवनिर्मित मकान की छत और छज्जा गिरा:18 वर्षीय युवती घायल, बचाव कार्य जारी

Apr 27, 2025 - 23:00
 0
मेरठ में नवनिर्मित मकान की छत और छज्जा गिरा:18 वर्षीय युवती घायल, बचाव कार्य जारी
मेरठ के लिसाड़ी गेट थाना क्षेत्र के समर गार्डन में एक नवनिर्मित दो मंजिला मकान की छत और छज्जा गिर गया। इस हादसे में मकान मालिक आस मोहम्मद की 18 वर्षीय बेटी घायल हो गई। घटना रविवार रात को हुई, जब अचानक दूसरी मंजिल की छत गिरी। इसके तुरंत बाद मकान का छज्जा भी धराशायी हो गया। छज्जे की चपेट में बिजली के तार भी आ गए, जिससे इलाके में अंधेरा छा गया। मकान से आई तेज आवाज सुनकर मोहल्ले के लोग मौके पर पहुंचे। स्थानीय निवासियों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए मकान में फंसे परिवार को सुरक्षित बाहर निकाला। घायल युवती को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के अनुसार, आस मोहम्मद ने शहजाद गार्डन में गाटर पटिया डालकर यह मकान बनवाया था। परिवार कुछ दिन पहले ही इस मकान में शिफ्ट हुआ था। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई।

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0