मेरठ में पुलिस अलर्ट, सड़कों पर देर रात चैकिंग:शहर के हर चौराहे, सड़क पर उतरी फोर्स देखें तस्वीरें

May 8, 2025 - 23:00
 0
मेरठ में पुलिस अलर्ट, सड़कों पर देर रात चैकिंग:शहर के हर चौराहे, सड़क पर उतरी फोर्स देखें तस्वीरें
सीमा पर हुए तनाव और युद्ध के बाद मेरठ में भी बृहस्पतिवार देर रात अलर्ट जारी कर दिया गया। मेरठ पुलिस सड़कों पर उतरी है। जगह-जगह पुलिस की तरफ से चैकिंग की गई। चौराहों से लेकर सड़कों पर भारी संख्या में चैकिंग अभियान चलाया गया। सभी सर्किल के सीओ और थाना पुलिस सड़कों पर अलर्ट नजर आई। पुलिस की तरफ से हर आने-जाने वाले वाहनों को रुकवाकर चैकिंग की गई है। दोपहिया और चार पहिया वाहनों को चैक किया गया। इतना ही नहीं पुलिस ने आते-जाते लोगों को भी चैक किया। बेगमपुल से लेकर पूरे कैंट इलाके में सीओ कैंट संतोष सिंह पूरी टीम के साथ चैकिंग करते नजर आए। जगह-जगह पुलिस ने मार्च भी निकाला। वहीं पुलिस, प्रशासनिक अफसरों ने अपील की है कि मेरठ में हालात सामान्य हैं। लोग किसी भी प्रकार से पैनिक न हों, न परेशान हों। सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं। न ही अफवाहों पर ध्यान दें। मेरठ में स्थिति सामान्य है। मेरठ में अलर्ट, चैकिंग की तस्वीरें देखिए..

What's Your Reaction?

Like Like 0
Dislike Dislike 0
Love Love 0
Funny Funny 0
Angry Angry 0
Sad Sad 0
Wow Wow 0